Thursday, March 28, 2024
ई पेपर
Thursday, March 28, 2024
Home » सीलिंग प्लान के तहत पुलिस ने सैकड़ों वाहनों के जांचे कागजात

सीलिंग प्लान के तहत पुलिस ने सैकड़ों वाहनों के जांचे कागजात

रादौर, (नीतीश जोगी)- जिला पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के मार्गदर्शन में सीलिंग प्लान चलाया गया। सीलिंग प्लान के तहत थाना रादौर पुलिस ने कस्बे के त्रिवेणी चौंक पर सैकड़ों वाहनों की जांच की और एक दर्जन वाहनों के चालान किए गए। यह जानकारी देते हुए थाना रादौर प्रभारी इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया की वाहनों के चालान किए गए। इनमें से कुछ वाहनों को जब्त भी किया गया। वाहन ऐसे ऐसे भी थे जिन पर नंबर प्लेट नहीं थी वा पटाखे मारने वाले बुलेट मोटरसाइकिल भी शामिल थे। उनके मौके पर चालान किए गए। उन्होंने बताया कि अपराध को शून्य करने के लिए जिला पुलिस नियमित कार्रवाई कर रही है। पुलिस प्रशासन की ओर से ऐसे वाहनों चालकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जो लगातार जारी रहेगा। बिना बाइक पर नंबर प्लेट बाइक सवारों पर जुर्माना लगाया गया है। उन्होनें कहा कि यातायात नियमों का पालन करना हम सभी की जिमेंवारी बनती है। क्षेत्र से अपराध व सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह यातायात नियमों का पालन अवश्य करे। अगर कोई भी व्यक्ति नियमों की उल्लंघना करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd