मोगा/दविंदर पाल सिंह : नशा तस्करी के लिए बदनाम साधांवाली बस्ती में पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने मिलकर तीन घंटे तक तलाशी अभियान चलाया। हालांकि इस मोहल्ले के Óयादातर नशे की तस्करी करने के आरोपित घरों का ताला लगाकर फरार हो चुके हैं। तलाशी के दौरान पुलिस ने संदिग्ध हालत में खड़ी एक मोटरसाइकिल कब्जे में ली है। इसके अलावा कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया। साधावाली बस्ती में करीब तीन घंटे तक सघन चेंकिग चली। उस दौरान मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में पुलिस व बीएसएफ के जवान तलाशी के लिए पहुंचे तो पहले तो यही हड़कंप मच गया।
सूत्रों की मानें तो थोक में पहले चिट्टा इसी मोहल्ले में पहुंचता है बाद में यहां से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में मांग के अनुसार दूसर क्षेत्रों में नशा सप्लाई किया जाता है, लेकिन चेकिंग में पुलिस को यहां भी कुछ हाथ नहीं लगा। चेकिंग करने पहुंची टीम का नेतृत्व डीएसपी क्राइम सुखविंदर सिंह कर रह थे।
|