Thursday, September 21, 2023
ई पेपर
Thursday, September 21, 2023
Home » योगी राज में मनचलों की खैर नहींः लड़की का दुपट्टा खींचकर उसे माैत के मुंह में धकेलने वालों को पुलिस ने मारी गोली

योगी राज में मनचलों की खैर नहींः लड़की का दुपट्टा खींचकर उसे माैत के मुंह में धकेलने वालों को पुलिस ने मारी गोली

लखनऊ (उत्तम हिन्दू न्यूज)- बीच सड़क लड़की से छेड़छाड़ करने और उसका दुपट्टा खींचने वाले मनचलों को आखिरकार पुलिस की गोली का शिकार होना पड़ा। इस घटना को तीन मनचलों ने अंजाम दिया था, जिन्हें पुलिस ने शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस के मुताबिक, तीनों को मेडिकल कराने के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था,तभी रास्ते में तीनों ने बसखारी के पास पेशाब करने के लिए गाड़ी रुकवाई. इसी बीच, आरोपी पुलिसकर्मियों की बंदूक छिनकर भागने लगे, तभी पुलिसकर्मियों ने उनपर गोली चला दी. पुलिस की गोली लगने से दो आरोपी शाबाज़ और फ़ैसल घायल हो गए। जबकि तीसरे आरोपी का भागते वक्त गिरने से पैर टूट गया है। मृतक लड़की के पिता ने बताया कि उनकी बेटी बायोलॉजी की छात्र थी, पढ़ाई में बेहद अच्छी थी और डॉक्टर बनना चाहती थी। पिता सभाजीत वर्मा ने बताया कि मौखिक तौर पर पुलिसवालों से एक हफ्ते पहले इन मनचलों की हरकतों को लेकर शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई सुध नहीं ली, अगर उस वक्त कार्रवाई हुई होती तो आज उनकी बेटी जिंदा होती।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd