Tuesday, September 26, 2023
ई पेपर
Tuesday, September 26, 2023
Home » कामयाबी के लिए सकारात्मक सोच और कड़ी मेहनत जरूरी : बिप्लब देव

कामयाबी के लिए सकारात्मक सोच और कड़ी मेहनत जरूरी : बिप्लब देव

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

करनाल, (डा. हरीश चावला)- भाजपा हरियाणा मामलों के प्रभारी एवं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने कहा कि जहां चैलेंज है, वहां जीत है। सकारात्मक सोच और कड़ी मेहनत के साथ आगे बढऩे से कामयाबी निश्चित है। भाजपा कभी गरीबों और मजदूरों को धोखा नहीं देती। उसकी कथनी और करनी में अंतर नहीं है।

विमुक्त और घुमंतु जनजाति के लोगों का जीवन स्तर सुधारने के लिये केंद्र और राज्य सरकार ने कई योजनायें शुरू की हैं। प्रभारी बिप्लब कुमार देव वीरवार को डा. मंगल सैन ऑडिटोरियम में अखिल भारतीय विमुक्त एवं घुमंतु जनजाति वैल्फेयर संघ की ओर से आयोजित 72वें मुक्ति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस मौके पर भाजपा सांसद संजय भाटिया, राज्य सभा सदस्य कृष्ण पंवार, रामचंद्र जांगड़ा, डीएनटी के राष्टï्रीय अध्यक्ष रवींद्र कुमार सिंह आदि ने विचार रखे। मुख्य अतिथि को मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन भी सौंपे गये। श्री देव ने इस मौके पर एचसीएच की परीक्षा पास करने वाले हितेश माहला को सम्मानित भी किया।
प्रभारी बिप्लब कुमार देव ने लोगों से कहा कि महापुरूषों के जीवन चरित्र को आगे रखकर कार्य करें, कामयाबी जरूर मिलेगी। यह घुमंतु जाति के लोगों की खासियत है कि वे विपरीत परिस्थितियों में भी हर असंभव कार्य कर सकते हैं।

राज्य सरकार ने विमुक्त एवं घुमंतु जाति के लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिये कई कदम उठाये हैं। नौ हजार फ्लैट उपलब्ध कराने की दिशा में आगे बढ़ रही है। इन जातियों के बच्चों के लिये शिक्षा में आरक्षण की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण, नीलोखेड़ी से विधायक धर्मपाल गोंदर, शाहबाद के विधायक रामकरण काला, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, बालक राम, एचएसएससी के पूर्व सदस्य अमरनाथ सौदा, चेयरमैन निर्मल बैरागी, प्रो. विजय मौजूद रहे।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd