मुकेरियां/ वारिक्य : पिछले लंबे समय से क्षेत्र में लुटपाट. व चोरियो की वारदातों को अंजाम देने वाले प्रेम कुमार उर्फ प्रेमा को पुलिस ने साथियों सहित गिरफ्तार किया है। एस.एस.पी सरताज सिंह चाहल के दिशा निर्देशों से डी.एस.पी कुलविंद्र सिंह विर्क की हदायतों से एस. आई जोगिंद्र सिंह की अगुवाई में चोरी की वारदातें करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत 17 नवम्बर को ए.एस.आई कुलदीप सिंह साथी कर्मचारियो सहित दोरान नाके में एक बंदी मुख्खर की खास इतलाह पर प्रेम कुमार उर्फ प्रेमा पुत्र साई दास निवासी नया भंगाला व जगदीश सिंह पुत्र महिंद्र सिंह निवासी अजीत नगर कॉलोनी नौशहरा पत्तन थाना मुकेरियां को काबू करके आरोपियों से एक चोरी छूदा बैटरा व एक एक्टिवा स्कूटरी जो पठानकोट से चोरी की थीं बरामद की है।
18 नवम्बर को ए.एस.आई रमेश कुमार द्वारा अटलगढ़ में दीपक कुमार पुत्र सुखविंद्र सिंह के घर में दिन समय चोरी करने के लिए दाखिल हुए बलजीत सिंह पुत्र अमरजीत सिंह के घर में दिन के समय चोरी करने के लिए दाखिल हुए। पुलिस ने बताया किप्रेम कुमार उर्फ प्रेमा व जगदीश कुमार के खिलाफ़ पहले भी कई केस दर्ज हैं । भंगाला के लोगों का कहना है कि भंगाला क्षेत्र में हुई कई लूटें व चोरियां के पीछे इन गिरोह का हाथ हो सकता है कई यह गिरोह क्षेत्र में काफी सक्रिय था जिसमें कई और लोग भंगाला क्षेत्र के इनके साथ जुड़े हो सकते हैं
|