सोलन/प्रताप भारद्वाज : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आज जिला कांग्रेस सोलन द्वारा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई है जिसमें जिला कांग्रेस के पदाधिकारी ने हिस्सा लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि स्व. इंदिरा गांधी ने न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी अपने काम से धाक जमाई। लोग आज भी उनके कार्यों को याद करते हैं। फिर चाहे बैंकों का राष्ट्रीयकरण करना हो, भूमिहीनों को जमीन देना या महिला सशक्तिकरण। उन्होंने देश को आगे बढ़ाने का काम किया। देश में फैले आतंकवाद को भी रोकने में स्वर्गीय इंदिरा गांधी का अहम योगदान रहा है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रविरोधी ताकतों ने उन्हें 1984 में हमसे छीन लिया था।स्व. इंदिरा गांधी आज भी देश की जनता के दिलों में जिंदा हैं। उनके प्रधानमंत्री रहते देश लगातार विकास के रथ पर सवार रहा।
इस दौरान उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कहा कि प्रत्येक वर्ष लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के भारतवर्ष के लिए दिए गए योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा, उनका भारत की आज़ादी के समय किये गए कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा।
अपने ही नेताओं को याद करने नहीं पहुंच पा रहे कांग्रेसी
हिमाचल प्रदेश में सरकार कांग्रेस की है लेकिन कांग्रेस सत्ता में होते हुए भी एकजुट नहीं दिखाई दे रहे हैं। आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है और सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को लेकर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सोलन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला अध्यक्ष ने 80-100 लोगों को इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी थी और आने के लिए कहा था, लेकिन कार्यक्रम में सिर्फ 14 ही लोग पहुंचे।
|