Thursday, November 30, 2023
ई पेपर
Thursday, November 30, 2023
Home » मशरूम उत्पादकों की समस्याओं को जल्द करेंगे दूर : जौड़ामाजरा

मशरूम उत्पादकों की समस्याओं को जल्द करेंगे दूर : जौड़ामाजरा

-विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक में मशरूम उत्पादकों को दिया आश्वासन
चंडीगढ़/नरेंद्र जग्गा मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार द्वारा राज्य में फसलीय विविधता को प्रोत्साहित करने की वचनबद्धता को दोहराते हुए बाग़बानी मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने आज मशरूम उत्पादकों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द हल निकाला जाएगा।
यहां सिविल सचिवालय स्थित अपने दफ्तर में बागबानी, उद्योग और वाणिज्य विभागों एवं पीएसपीसीएल के अधिकारियों और मशरूम उत्पादकों के साथ बैठक के दौरान चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि मशरूम उत्पादक राज्य की फसली विविधता मुहिम में अहम योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस फसल की खपत ज्यादा होने के कारण यह पेशा बहुत लाभप्रद भी है।
मशरूम उत्पादकों ने मंत्री को बताया कि राज्य में करीब 200 छोटी और बड़ी ईकाइयों में मशरूम का उत्पादन किया जाता है। इसके अलावा कई किसान असंगठित रूप से भी मशरूम की खेती कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्योंकि वह मशरूम की खेती करते हैं, इसलिए मशरूम ईकाइयों को कृषि पेशे में शामिल किया जाए। उन्होंने बताया कि गर्मी की ॠतु के दौरान मशरूम का उत्पादन बहुत मुश्किल हो जाता है और बिजली सप्लाई समेत अन्य लागतें भी बढ़ जाती हैं।
बाग़बानी मंत्री ने अधिकारियों को हिदायत की कि मशरूम उत्पादक अपनी ईकाइयों में किसी वस्तु का निर्माण नहीं कर रहे, बल्कि केवल मशरूम की खेती करते हैं। इसलिए इस पेशे को पुन: प्रभाषित करने की ज़रूरत है। इसी तरह श्रम, फैक्ट्रीज़ और भार एवं नाप-तोल विभाग को भी स्थिति स्पष्ट की जाए ताकि मशरूम उत्पादकों को कोई दिक्कत पेश न आए। उन्होंने मशरूम उत्पादकों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे।
कैबिनेट मंत्री ने मशरूम उत्पादकों की समस्याओं के जल्द निपटारे के लिए श्रम, फैक्ट्रीज़ और भार एवं नाप-तोल विभागों के अधिकारियों की बैठक जल्द बुलाने के आदेश भी दिए।
बैठक के दौरान डायरैक्टर उद्योग एवं वाणिज्य पुनीत गोयल, डायरैक्टर बाग़बानी श्रीमति शैलिन्दर कौर, पीएसपीसीएल के डिप्टी चीफ दमनजीत सिंह तूर, बाग़बानी विकास अधिकारी श्रीमति अमनप्रीत कौर और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd