Tuesday, November 28, 2023
ई पेपर
Tuesday, November 28, 2023
Home » पीएसपीसीएल द्वारा 9 सितम्बर को रिकॉर्ड 3427 लाख यूनिट बिजली की सप्लाई : ईटीओ

पीएसपीसीएल द्वारा 9 सितम्बर को रिकॉर्ड 3427 लाख यूनिट बिजली की सप्लाई : ईटीओ

-अगस्त और सितम्बर में कम बारिश के कारण बिजली की मांग में हुई वृद्धि
-कहा, पीएसपीसीएल द्वारा अपेक्षित बिजली सप्लाई देने के लिए मुकम्मल प्रबंध
चंडीगढ़/नरेंद्र जग्गा पंजाब के ऊर्जा एवं लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने आज यहां बताया कि पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने 9 सितम्बर को रिकॉर्ड 3427 लाख यूनिट (एलयू) बिजली सप्लाई की, जबकि पूरा दिन बिजली की मांग लगभग 14,400 मैगावाट रही।
यहां जारी प्रैस बयान के द्वारा यह जानकारी देते हुए ऊर्जा मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया कि इस साल मॉनसून से पहले 23 जून को सबसे अधिक बिजली सप्लाई 3425 लाख यूनिट रही थी। उन्होंने कहा कि अगस्त महीने के दौरान 63 प्रतिशत कम बारिश और सितम्बर महीने में अब तक बहुत कम बारिश होने के कारण बिजली की मांग कृषि, घरेलू और व्यापारिक वर्गों के उपभोक्ताओं के मामलों में खासकर काफी बढ़ गई है।
उन्होंने यह कहा कि पीएसपीसीएल द्वारा किए गए उचित प्रबंधों के कारण पंजाब में उपभोक्ताओं की सभी श्रेणियों को बिना किसी कटौती के बिजली सप्लाई दी जा रही है, इस बात पर जोर दिया कि धान की फसल को ध्यान में रखते हुए कृषि क्षेत्र को नियमित बिजली सप्लाई को यकीनी बनाया जा रहा है।
साल 2023 के बिजली उपभोग के आंकड़ों की साल 2022 के साथ तुलना करते हुए हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया कि पिछले कुछ दिनों के दौरान राज्य में गर्मी और उमस के कारण पिछले साल की इसी समय के मुकाबले बिजली का उपभोग 8 प्रतिशत से 12 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों के दौरान अधिक से अधिक मांग 14,500 मेगावाट से 15,000 मैगावाट की रिकॉर्ड रेंज में रही है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों के अनुसार पीएसपीसीएल उपभोक्ताओं खासकर किसानों की जरूरत के अनुसार बिजली मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है और इस सम्बन्धी मुकम्मल प्रबंध किए गए हैं।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd