Saturday, June 3, 2023
ई पेपर
Saturday, June 3, 2023
Home » लोक निर्माण मंत्री ने 22 एसडीई•ा को सौंपे नियुक्ति पत्र

लोक निर्माण मंत्री ने 22 एसडीई•ा को सौंपे नियुक्ति पत्र

-नई नियुक्तियों के साथ पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए जाने वाले अलग-अलग प्रोजेक्टों को मुकम्मल करने में तेज़ी आएगी और विभागीय क्षमता में वृद्धि होगी : हरभजन सिंह ईटीओ
चंडीगढ़/नरेंद्र जग्गा पंजाब सरकार द्वारा राज्य के नौजवानों को रोजगार मुहैया करवाने की नीति के अंतर्गत 22 नौजवानों को लोक निर्माण विभाग में एसडीइ•ा के पद के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं। पंजाब के लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने आज यहां पंजाब भवन में नवनियुक्त एसडीओ•ा को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद कहा कि पंजाब सरकार राज्य के अधिक से अधिक नौजवानों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आशा अभिव्यक्त की कि नई नौकरियां हासिल करने वाले नौजवान नई तकनीकों के साथ पढ़ाई करके आए हैं जोकि विभाग और राज्य के लिए रचनात्मक सिद्ध होंगी। उन्होंने कहा कि नए एसडीइ•ा की भर्ती के साथ पी.डब्ल्यू विभाग के कामों/प्रोजेक्टों में और तेजी आएगी और विभागीय क्षमता में वृद्धि होगी। उन्होंने नवनियुक्त एसडीइ•ा को सरकारी सेवा ईमानदारी और मेहनत से करने की नसीहत दी। उन्होंने नियुक्ति हासिल करने वाले नौजवानों के साथ बातचीत करते हुए खुशी ज़ाहिर की कि उन्होंने साल 2012 में अपनी बतौर ईटीओ की नौकरी का नियुक्ति पत्र भी पंजाब भवन में ही प्राप्त किया था।
बिजली मंत्री ने कहा कि नव नियुक्त एसडीइ•ा को सरकार की जरूरत के अनुसार स्टेशन अलॉटमैंट किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नए एसडीइ•ा को दो महीने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जिससे फील्ड में जाकर किसी किस्म की मुश्किल ना आए।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd