Wednesday, September 27, 2023
ई पेपर
Wednesday, September 27, 2023
Home » पंजाब सरकार शिक्षा और सेहत सहूलियतें मुहैया करवाने में पूरी तरह खरी उतर रही : संधवां

पंजाब सरकार शिक्षा और सेहत सहूलियतें मुहैया करवाने में पूरी तरह खरी उतर रही : संधवां

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

-स्पीकर ने छात्रों को पक्के इरादे के साथ मेहनत एवं पढ़ाई के साथ खेलों में हिस्सा लेने का दिया न्योता
मोगा/दविंदर पाल सिंह पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि पंजाब सरकार आम लोगों को शिक्षा और सेहत सहूलियतें मुहैया करवाने के लिए दिए गए नारे पर पूरी तरह खरी उतर रही है। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेलों में हिस्सा लेने का न्योता देते पक्के इरादे से मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। संधवा यहां मोगा-कोटकपूरा राष्ट्रीय मार्ग स्थित मिलेनियम वल्र्ड स्कूल में एक धार्मिक समारोह में पहुंचे थे।
इस मौके पर मीडिया के साथ बातचीत करते संधवां ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की दूर अंदेशी सोच सदका आज राज्य भर में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करने के साथ-साथ सेहत सहूलियतें भी बढिय़ा तरीके से और आम लोगों को उनके घरों नजदीक मुहैया करवाई जा रही हैं। संधवां ने कहा कि लोगों को सेहत सहूलियतें मुहैया करवाने के लिए आम आदमी क्लीनिक देशभर में एक विलक्षण योजना है और इनके द्वारा लोगों को उनके घरों नजदीक इलाज की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हजारों की गिनती में सरकारी नौकरियां निकाल कर उनकी भर्ती प्रक्रियाएं को कम समय में ही पूरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब को रंगला पंजाब बनाने के लिए नौजवानों में ऊर्जा, चेहरे पर मुस्कान और आंखों में आस दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि पंजाबी हमेशा राज करते रहे हैं पर पिछले समय में पंजाब पटरी से उतर गया था जिस कारण हमारे नौजवान विदेशों में जा रहे थे लेकिन अब राज्य सरकार के यत्नों सदका पंजाबी फिर से नौकरियां प्राप्त करने की तरफ बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में फिर से वही भंगडा, गिद्दे, किलकारियां गूंजनीं और रौनके लगनीं शुरू हो गई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ सीजन 2 भी शुरू कर दिया है ताकि नौजवान पीढ़ी को नशों के रास्ते से मोडा जा सके।
इस मौके डायरेक्टर लवप्रीत सिंह और चेयरमैन जसकरन सिंह, एमडी करनवीर सिंह बबरा ने स्पीकर कुलतार सिंह संधवां का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि स्कूल मैनेजमेंट की ओर से फैसला लिया गया कि यदि कोई जरूरतमंद एवं गरीब परिवार का बच्चा इस स्कूल में शिक्षा प्राप्त करनी चाहता है तो उसको मुफ्त शिक्षा मुहैया करवाई जाएगी। स्कूल मैनेजमेंट के इस उपराले की स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने सराहना की।
इस मौके दूसरो के अलावा चेयरमैन जिला योजना बोर्ड हरमनजीत सिंह बराड, चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट दीपक अरोडा, ‘आप’ कानूनी सेल जिला प्रधान बरिंदरपाल सिंह रत्तियां, एडवोकेट रविंदरपाल सिंह रत्तियांं, मनप्रीत सिंह धालीवाल पीआरओ स्पीकर पंजाब विधान सभा, सुखविंदर सिंह धालीवाल, बिकरमजीत सिंह सन्नी, दीपक मोंगा आदि बड़ी संख्या में विद्यार्थी और उनके अभिभावक उपस्थित थे।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd