बठिंडा (पवन जिंदल): पिछली पंजाब कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू ने आज यहां कांग्रेस भवन में बठिंडा जिला देहाती कांग्रेस की बैठक में कहा कि पंजाब सरकार लोगों के मसले हल करने की बजाय विपक्षी दलों की आवाज दबाना चाहती है परन्तु कांग्रेस ऐसी चालों से डरने वाली नहीं है तथा पंजाब के मसलों के लिए संघर्ष करती रहेगी।
यह बैठक बठिंडा देहाती अध्यक्ष खुशवाज सिंह जटाना द्वारा बुलाई गई थी जिसमें जिला अध्यक्ष बठिंडा शहरी राजन गर्ग, बिंद्रा, किरणजीत सिंह गहरी, किरणदीप कौर विर्क, पंजाब यूथ कांग्रेस के महासचिव रंजीत सिंह, लखबीर सिंह लक्खी,बंटी सरपंच, दर्शन सिंह संधू, चेयरमैन तेजा सिंह दंदीवाल, संदीप सिंह, सुखदीप सिंह, अंग्रेज सिंह, बलजीत सिंह व अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। आशू ने जिला कांग्रेस बठिंडा देहाती के नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए। पूर्व मंत्री आशू ने कहा कि पंजाब की जनता ‘आप’ सरकार से दुखी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी साफ छवि वाले प्रत्याशियों को आगे लाने के लिए वर्करों की राय ले रही है। इसके लिए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडि़ंग स्वयं कमान संभाल रहे हैं।
|