फगवाड़ा/आशीष गाँधी : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशानुसार खेडां वतन पंजाब दीयां मुहिम के अन्तर्गत स्थानीय सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल (ब्वायज) पुराना डाकघर रोड के प्रांगण में ब्लाक स्तरीय खेल समागम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ आम आदमी पार्टी हलका विधानसभा फगवाड़ा के इंचार्ज जोगिन्द्र सिंह मान ने करवाया। उनके साथ एसडीएम जयइन्द्र सिंह एवं लवजीत सिंह डीएसओ भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। जोगिन्द्र सिंह मान ने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार खेलों में पंजाब को दोबारा नंबर वन राज्य बनाने की तरफ अग्रसर है। उन्होंने समूह खिलाडिय़ों को खेल भावना के साथ खेल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रेरित किया।
इस खेल प्रतियोगिता में मेजबान स्कूल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कबड्डी अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-21 में प्रथम स्थान अर्जित किया। जबकि 200 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान, 400 मीटर में भी दूसरा स्थान, 600 मीटर में रवि कुमार ने प्रथम स्थान, 800 मीटर में आशुतोष ने दूसरा स्थान, 800 मीटर में प्रियांशु ने तीसरा स्थान, 1500 मीटर रिले दौड़ में सराजू हुसैन ने प्रथम स्थान व 60 मीटर में शुभम कुमार ने दूसरे स्थान हासिल किया। लांग जंप मुकाबले के अन्तर्गत सचिन ने 4.7 मीटर की छलांग लगा कर प्रथम स्थान हासिल किया जबकि रवि कुमार व शुभम कुमार क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।
स्कूल प्रिंसिपल रणजीत कुमार गोगना ने जहां पंजाब सरकार तथा समूह गणमान्यों का आभार जताया वहीं इस खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये कबड्डी कोच मनोहर सिंह तलवाड़ और पीटीआई देसराज की भूमिका को भी सराहा। इस अवसर पर हरमेेश पाठक, नरेश शर्मा, प्रितपाल कौर तुली, रणजीत पाबला, राजा कौलसर, गुरदीप सिंह तुली आदि उपस्थित थे।
|