चंडीगढ़ (उत्तम हिन्दू न्यूज) : पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए निजी बस आपरेटरों को मंजूरी से ज्यादा परमिट देने के मामले में बठिंडा के आरटीए सचिव बलविदर सिंह को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि यह कार्रवाई बस परमिट जारी करने के मामले में हुई है। कांग्रेस सरकार के समय निजी बस ऑपरेटरों को ज्यादा परमिट जारी करने का मामला है जिसको लेकर कुछ दिन पहले ही परिवहन मंत्री ने दौरा किया था।
जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार को परिवहन मंत्री लालजीत सिंह ने आरटीए कार्यालय में अचानक दबिश दी थी। करीब एक घंटे तक कार्यालय में बैठकर सभी बसों के परमिट चेक किए। वहीं जो खामियां मिलीं, उनके लिए उन्होंने आरटीए समेत कार्यालय के बाकी अधिकारियों को फटकार भी लगाई।
वहीं परमिट चेकिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए राज्य परिवहन मंत्री लालजीत सिंह ने कहा कि राज्य में पहली सरकारों के समय से निजी बस ऑपरेटर हमेशा धक्केशाही करते आ रहे थे और आरटीए कार्यालय में प्राइवेट बस ऑपरेटर का ही कब्जा था। प्राइवेट बस ऑपरेटर को उन्होंने सीधी चेतावनी दी थी कि अगर उन्होंने अपनी धक्केशाही बंद नहीं की तो कार्रवाई की जाएगी।
आगे परिवहन मंत्री ने बताया कि, राज्य के सभी आरटीए कार्यालयों में आम जनता का काम पहले किया जाएगा। इसके अलावा किसी एजेंट को आरटीए कार्यालय में अनुमति नहीं है। कुछ प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने अपनी मांगों को लेकर उन्हें मांग पत्र भी दिया है। जिस पर विचार किया जाएगा।
|