ओटा (उत्तम हिन्दू न्यूज): भारत-कनाडा के बीच राजनयिक विवाद के बीच इंटरनेट मीडिया पर अपने विवादास्पद पोस्ट का सामना कर रहे पंजाबी-कनाडाई सिंगर शुभनीत सिंह (शुभ) ने गुरुवार को कहा कि वह अपना भारत दौरा रद होने से बेहद निराश हैं। खालिस्तान मुद्दे को कथित रूप से समर्थन देने के चलते सिंगर का ‘स्टिल रोलिन इंडिया टूर’ रद कर दिया गया था।
इंटरनेट मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर साझा किए गए एक बयान में, शुभनीत सिंह ने कहा कि वह पिछले दो महीनों से अपने भारत दौरे के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे और देश में अपने प्रोग्राम को लेकर बहुत उत्साहित थे। इंस्टाग्राम पर अपने पेज पर सिंगर ने पोस्ट किया, ‘पंजाब से आने वाले एक युवा रैपर-गायक के रूप में अपने संगीत को एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर रखना मेरी जिंदगी का सपना था। लेकिन हाल की घटनाओं ने मेरी कड़ी मेहनत और प्रगति को प्रभावित किया है और मैं अपनी निराशा और दुख व्यक्त करने के लिए कुछ कहना चाहता था।’
उन्होंन पोस्ट में जोड़ते हुए कहा, मैं भारत में अपना दौरा रद होने से बहुत ज्यादा निराश हूं। मैं अपने देश में, अपने लोगों के सामने प्रदर्शन करने के लिए बहुत उत्साहित था। तैयारियां पूरे जोरों पर थीं और मैं इसके लिए पूरे दिल और आत्मा से अभ्यास कर रहा था।
पंजाब मेरी आत्मा, पंजाब मेरे खून में है
सिंगर ने भारत को अपना देश बताते हुए पोस्ट में लिखा कि जब देश की आजादी के लिए बलिदान देने की बात आई तो उनके ‘पूर्वजों और गुरुओं ने पलक नहीं झपकाई’। भारत मेरा भी देश है। मैं यहीं पैदा हुआ हूं। यह मेरे गुरुओं और मेरे पूर्वजों की भूमि है, जिन्होंने इस भूमि की आजादी, इसकी महिमा और परिवार के लिए बलिदान देने के लिए पलक भी नहीं झपकाई।” और पंजाब मेरी आत्मा है, पंजाब मेरे खून में है। मैं आज जो कुछ भी हूं, पंजाबी होने के कारण हूं।’
|