Friday, March 29, 2024
ई पेपर
Friday, March 29, 2024
Home » अंडर-14 टी-20 जेसीएल लीग दिल्ली में पंजाब के हरजगतेश्वर खेहरा ने किया नाम रोशन

अंडर-14 टी-20 जेसीएल लीग दिल्ली में पंजाब के हरजगतेश्वर खेहरा ने किया नाम रोशन

चंडीगढ़/दिल्ली(उत्तम हिन्दू न्यूज)- दिल्ली के गुरू गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कामर्स में टर्फ क्रिकेट अकादमी द्वारा अंडर-14 टी-20 जूनियर क्रिकेट लीग में उभरते पंजाब के 12 वर्षीय हरजगतेश्वर खेहरा को पंजाब सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज घोषित किया गया।


5 मैचों में 168 की औसत से बनाए 168 रन

दिल्ली की माडर्न वारियर्स टीम के सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए, हरजगतेश्वर खेहरा ने पांच में से चार मैचों में नाबाद रहते हुए 168 की औसत से 168 रन बनाए। हरजगतेश्वर खेहरा ने लीग मैचों के दौरान मॉडर्न स्पार्टन्स खिलाफ 43 गेंदों पर 50, यूबी लाइन्स के खिलाफ 44 गेंदों पर 37, टर्फ सुल्तानस के खिलाफ 40 गेंदों पर 46, यूबी लायंस के खिलाफ 24 गेंदों पर 17 और फाईनल यूबी लायंस के खिलाफ 21 गेंदों पर नाबाद 18 रन बनाए । उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान पांच में से चार मैचों में नाबाद रहते हुए 168 की औसत से 168 रन बनाए।

10 विकेट से हराकर टूर्नामेंट जीता
फाइनल मैच में मॉडर्न वॉरियर्स ने यूबी लायंस को 10 विकेट से हराकर जीत हासिल की।पहले बल्लेबाजी करते हुए यूबी लायंस 9 विकेट के नुकसान पर केवल 81 रन ही बना सकी, जिसके बाद मॉडर्न वॉरियर्स ने बिना कोई विकेट गवाए 7.5 ओवर में मैच पूरा कर लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मॉडर्न स्कूल दिल्ली (बारखंबा रोड) के क्रिकेट कोच श्री नवीन चोपड़ा ने विजेताओं को पुरस्कार बाँटे। माडर्न वारियर्स की पूरी टीम और सहायक कोच विपन सिंह ने ट्राफी प्राप्त की। इस पर इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री नवीन चोपड़ा ने टर्फ क्रिकेट अकादमी के मुख्य आयोजक श्री सचिन खुराना को कम आयु के उभर रहे बच्चों को नाईट में रात का क्रिकेट खेलने का अवसर प्रदान करने के लिए बधाई दी।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd