बटाला/अमरजीत : इंटर स्कूल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन दीनानगर में हुआ। जिसमें आर.डी. खोसला डी.ए.वी. मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बटाला के छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा। विद्यालय के 6 छात्रों ने स्वर्ण पदक, चार छात्रों ने रजत पदक जीते और छह छात्रों का चुनाव राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ। अंडर- 19 लड़कियों की टीम में अवरीन कौर और गुरनीत कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लडक़ों की टीम में रूपांशु ने प्रथम स्थान, अर्शप्रीत सिंह और आकाश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 लडक़ों में युवराज ने भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 लड़कियों में मनप्रीत कौर, नवनीत कौर, जपनूर कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जैसमीन कौर द्वितीय स्थान पर रही। विद्यालय के चेयरमैन अरविंद खोसला, प्रेसिडेंट अजय खोसला और प्रधानाचार्या डॉ. बिंदु भल्ला ने सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों उनके अभिभावकों और शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी।
|