श्रीगंगानगर (उत्तम हिन्दू न्यूज): करणपुर से विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर का बुधवार सुबह एम्स (दिल्ली) में निधन हो गया। उन्हें ब्रेन अटैक के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल से एम्स रेफर किया गया था। कुन्नर की माैत के बाद अब प्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले मतदान के दौरान करणपुर में वोटिंग नहीं होगी।
गुरमीत सिंह के निधन से परिवार के साथ कांग्रेस पार्टी और समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई है। चुनाव से पहले प्रत्याशी के निधन के कारण अब श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र का चुनाव स्थगित हो जाएगा। बता दें कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भी राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ था। चुनाव से पहले अलवर जिले के रामगढ़ में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। इस वजह से यहां चुनाव स्थगित हो गया था।
|