Tuesday, November 28, 2023
ई पेपर
Tuesday, November 28, 2023
Home » राजस्थान : कोटा में मेडिकल की कोचिंग करने वाली रांची की छात्रा ने की खुदकुशी, 5 महीने पहले लिया था दाखिला

राजस्थान : कोटा में मेडिकल की कोचिंग करने वाली रांची की छात्रा ने की खुदकुशी, 5 महीने पहले लिया था दाखिला

जयपुर (उत्तम हिन्दू न्यूज) : राजस्थान में छात्रों के आत्महत्या के मामले थम नहीं रहे है। मंगलवार को कोटा में नीट परीक्षा की तैयारी कर रही 16 वर्षीय एक लड़की ने फांसी लगा ली। इससे इस साल राज्‍य में आत्महत्या करने वाले छात्रों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। विज्ञान नगर थाने के एएसआई अमर कुमार के मुताबिक मूल रूप से झारखंड के रांची की रहने वाली ऋचा सिन्हा (16) कोटा के इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स स्थित एक हॉस्टल में रहकर एक कोचिंग सेंटर से नीट की तैयारी कर रही थी। उसने पांच महीने पहले ही हॉस्टल में दाखिला लिया था। मंगलवार देर रात पुलिस को तलवंडी के एक निजी अस्पताल से सूचना मिली कि एक छात्रा ने फांसी लगा ली है। लड़की को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जानकारी में पता चला है कि छात्रा देर शाम से अपने कमरे से बाहर नहीं निकली थी। जब साथी छात्र उसे बुलाने की कोशिश कर रहे थे तो उन्‍ह‍ें कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने इसके बारे में हॉस्टल संचालक को सूचना दी। कमरे का दरवाजा तोड़ गया, जहां लड़की को फांसी पर लटका हुआ पाया। पुलिस ने कहा कि परिवार को सूचित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। छात्रा मई में कोटा आई थी। वह एक साथी के साथ छात्रावास का कमरा साझा कर रहा थी। वार्डन अर्चना ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे एक अन्य छात्रा के पिता का फोन आया और वह बात करने के लिए बालकनी में आ गईं। उसे घटना की जानकारी तब हुई जब एक अन्य छात्रा ने शोर मचाया।

इसके बाद हॉस्टल वार्डन और छात्रों ने दरवाजा तोड़ा और लड़की को अस्पताल पहुंचाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शहर में कई दिशा-निर्देशों और सहायता केंद्रों की स्थापना के बावजूद, आत्महत्याएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, जिससे प्रशासन की भी नींद उड़ गई है। बताया जा रहा है कि मेडिकल की परीक्षाओं की तैयारी के हब के रूप में चर्चित कोटा में पिछले आठ महीनों के दौरान खुदकुशी की यह 25वीं घटना है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd