Sunday, October 1, 2023
ई पेपर
Sunday, October 1, 2023
Home » स्वच्छता ही सेवा तहित निकाली रैली

स्वच्छता ही सेवा तहित निकाली रैली

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

बरनाला/राम शरण दास गोयल/लक्ष्य गोयल/राजीव हैप्पी : नगर कौसल बरनाला द्वारा स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत इंडिय़ान स्वच्छता लीग-2-0 रैली निकाली गई जिस में सरकारी सी.सै. स्कूल आफ एमीनैंस बरनाला के विद्यार्थियों,नगर कौसल के कर्मचारियों व अन्य गणमान्यों ने भाग लिया इस रैली द्वारा शहर वासियों को अपने आस-पास की सफाई रखने,प्लास्टिक का प्रयोग न करने,घरों का गिला व सुका कूड़ा अलग-अलग रखने की अपील की गई। इस अवसर पर सैनीटरी इंस्पेक्टर अंकुश सिंगला,सीएफ पारुल गर्ग,सीएफ हरकेश बांसल,प्रिंसीपल हरीश बांसल, प्रिंयका तियाल व स्कूल का स्टाफ तथा मोटीवेटर उपस्थित थे।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd