Friday, March 29, 2024
ई पेपर
Friday, March 29, 2024
Home » एक भी आरोप साबित हुये तो फांसी के लिये भी तैयार: ब्रजभूषण

एक भी आरोप साबित हुये तो फांसी के लिये भी तैयार: ब्रजभूषण

बाराबंकी (उत्तम हिन्दू न्यूज): यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद ब्रजभूषण सिंह ने बुधवार को कहा कि उन पर लगाये गये आरोपों में अगर एक भी सिद्ध होता है तो वे फांसी के लिये भी तैयार हैं।

एक दिवसीय दौरे पर यहां आये सिंह ने रामनगर विधान सभा क्षेत्र के महादेवा ऑडिटोरियम में एक जनसभा को संबोधित करते हुये कहा “ मेडल गंगा में बहा देने से मुझे फांसी नहीं होगी मगर यह जरूर है कि मेरे खिलाफ एक भी आरोप सिद्ध हुआ तो मैं खुद फांसी पर लटक जाऊंगा।”

उन्होंने कहा “ मैं बराबर पूछ रहा हूं कि ये सब कब हुआ, कहां हुआ और किसके साथ हुआ। चार महीने हो गए, मेरे ऊपर आरोप लगाए हुए, लेकिन एक भी सबूत मेरे खिलाफ नहीं दिया गया। मैं आज भी कह रहा हूं कि अगर एक भी आरोप सिद्ध हुआ तो खुद फांसी पर लटक जाऊंगा। मैं इस पर आज भी कायम हूं। ”

बृजभूषण ने कहा “ ये पहलवान मेडल गंगा में बहाने चले गए लेकिन गंगा में मेडल बहाने से बृजभूषण सिंह को फांसी नहीं होने वाली। ये सिर्फ इमोशनल ड्रामा है। अगर सबूत हैं तो पुलिस को दो और कोर्ट को दो। वही मुझे फांसी देगा।” तंज भरे लहजे में कहा कि कबीर दास ने कहा था कि ये कलयुग है कुछ भी हो सकता है। उन्होंने कहा “ मैं इन खिलाड़ी से बैर नहीं रखता, ये मेरे बच्चे की तरह हैं। इनकी कामयाबी में मेरा खून और पसीना लगा है।”

दस महीने पहले तक यही सब मुझे कुश्ती का भगवान कहते थे। उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में जो टीम 20वें नंबर पर थी वही भारत की टीम अब टॉप पांच में आई। ओलंपिक के सात मेडल में पांच मेडल में मेरे कार्यकाल में आए। ”

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती संघ को बर्खास्त करने की धमकी दी है। जिसपर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि इसकी जिम्मेदारी उनकी नहीं है। इसका जवाब सरकार देगी। इसके अलावा अयोध्या लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर बृजभूषण ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी से ही कैसरगंज लोकसभा सीट से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd