चंडीगढ़ (उत्तम हिन्दू न्यूज): सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने सिंगर की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया है। परिजनों ने इस हत्याकांड की जांच एनआई से करवाने की मांग की है। ऐसे में मूसेवाला के अंतिम संस्कार में देर हो सकती है। परिजानों का कहना है कि इस हत्याकांड के तार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़ हुए हैं, इसलिए मामले में एनआईए जांच होनी चाहिए। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखा और इन 3 मांगों का जिक्र किया है।
सिद्धू मूसेवाला का परिवार अपनी मांगों को लेकर पोस्टमार्टम न कराने पर अड़ा गया है। सूत्रों के मुताबिक, सिद्धू के परिवार ने तीन मांगें रखी हैं। इसमें पहली मांग है कि हत्या के मामले की जांच NIA या हाईकोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख हो। सिद्धू का परिवार DGP द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर हत्या को गैंग वॉर का नतीजा बताने से भी खफा है, परिवार की दूसरी मांग है कि इस बयान पर माफी मांगी जाए। परिवार की तीसरी मांग है कि जिसने भी सिद्धू की सुरक्षा में कटौती की जानकारी सार्वजनिक की उनके खिलाफ कार्रवाई हो। इन मांगों को लेकर पंजाब प्रशासन और परिवार के बीच बातचीत चल रही है, इसके बाद ही परिवार पोस्ट मॉर्टम के लिए सहमति देने की बात कर रहा है।
|