Sunday, October 1, 2023
ई पेपर
Sunday, October 1, 2023
Home » बढ़ती महंगाई में आम आदमी को राहतः इतने रुपये और सस्ता हुआ LPG सिलेंडर

बढ़ती महंगाई में आम आदमी को राहतः इतने रुपये और सस्ता हुआ LPG सिलेंडर

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): केंद्र सरकार ने बीते दिनों घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 200 रुपये की कटौती करके आम जनता को बड़ी राहत दी है। एलपीजी के घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देने के बाद अब मोदी सरकार ने कॉमर्शियल सिलेंडर का उपयोग करने वालों को राहत दी है। जानकारी के अनुसार 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर के दाम भी कम किए गए हैं।

इसके तहत दिल्ली में 157 रुपये कम होकर अब कॉमर्शियल सिलेंडर 1522.50 रुपये का हो गया है। ये नए रेट आज यानी एक सितंबर से लागू हो गए हैं। बता दें कि दिल्ली में अब कॉमर्शियल सिलेंडर 1680 के बजाय 1522.50 रुपये और कोलकाता में 1802.50 की जगह 1636 रुपये में मिलेगा।

मुंबई में पहले इसकी कीमत 1640.50 रुपये थी और अब घटकर 1482 रुपये हो गई है। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली में डॉमेस्टिक एलपीजी 903 रुपये का है। कोलकाता में एलपीजी के दाम 929 रुपये पर है। मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये पर है। उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को 400 रुपये का फायदा होगा क्योंकि उन्हें 200 रुपये की सब्सिडी पहले से ही दी जा रही थी।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd