Thursday, March 28, 2024
ई पेपर
Thursday, March 28, 2024
Home » क्षत्रिय समाज के शहीदों को स्मरण कर देश को नई दिशा प्रदान करें युवा : कुंवर

क्षत्रिय समाज के शहीदों को स्मरण कर देश को नई दिशा प्रदान करें युवा : कुंवर

लुधियाना/विशाल ढल्ल : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा व महाराणा प्रताप राजपूत सभा की तरफ से महाराणा प्रताप जी की 482वीं जयंती के उपलक्ष्य में विशाल समारोह का आयोजन स्थानीय जालंधर बाईपास चौंक स्थित अमर पैलेस में किया गया। पंजाब विधानसभा के पूर्व स्पीकर राणा के.पी. और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर ने महाराणा प्रताप जी की 482वीं जयंती की बधाई देते हुए क्षत्रिय समाज की युवा पीढ़ी से आग्रह किया कि वह अपने पूर्वज महाराणा प्रताप की शिक्षाओं पर अमल करते हुए अपने हितों की रक्षा के लिए जागरूक प्रहरी की तरह कार्य करें। पिछले 70 वर्षों से जारी जातिगत आधारित आरक्षण को देश के लिए घातक बताते हुए महेन्द्र सिंह तंवर ने कहा कि अब समय आ गया है कि देश पर शासन करने वाले राजनितिक दल जातिगत आरक्षण की बजाए आर्थिक आधार पर आरक्षण की व्यवस्था करें।

विधायक कुंवर विजय प्रताप ने महाराणा प्रताप को क्षत्रिय समाज का गौरव बताते हुए कहा कि आओ हम सब मिलकर महाराणा प्रताप सहित इतिहास के पन्नों में गुमनाम शूरवीर शहीदों को स्मरण कर देश को नई दिशा प्रदान करें। इससे पूर्व स्कूली छात्रों ने देश भक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया। भजन गायक कुमार संजीव की तरफ से अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुत गीत महाराणा प्रताप जी भारत के वीर महान… की संगीतमय धुनों पर प्रस्तुत भजन पर उपस्थित जनसमूह ने तालिया बजाकर अभिवादन किया। क्षत्रिय समाज के होनहार विद्यार्थीयो को पुरस्कार वितरित कर प्रोत्साहित किया गया। सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुन्दर मल्हौत्रा, पार्षद ममता आशू, पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष लीना टपारिया, पंडित अजय वशिष्ठ, ईश्वरजोत चीमा, बाबा मीना शाह, मार्केट कमेटी चेयरमैन दर्सन लाल लड्डू, पार्षद इकबाल सोनू, विपन विनायक, हैप्पी रंधावा, सुखदेव बावा, राजू थपर, राजू अरोड़ा, यूथ कांग्रेस देहाती के अध्यक्ष लक्की संधू,कांग्रेस नेत्री मनीषा कपूर, विकास पराशर, निक्की रियात, रिप्पू गिल, नीरु शर्मा सहित देश भर से शामिल हुए क्षत्रिय समाज के बुद्धिजीवियों ने महाराणा प्रताप जी को नमन किया। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डिंपल राणा व महाराणा राजपूत सभा के अध्यक्ष राकेश मिन्हास ने समूह सदस्यों सहित देश भर से समारोह में पधारे गणमान्य अतिथियो, क्षत्रिय समाज के बुद्धिजीवियो व समारोह की सफलता में सहयोग करने वाली शख्शियतों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर राणा रणजीत सिंह, राणा संत सिंह, रणवीर राणा, एस.के सिंह, राकेश मिन्हास, डी.एस. राणा, अमरेन्द्रा गोविंद राव, अनिल ठाकुर, कमल डडवाल, गौतम पुंडीर, गुरनाम सिंह ठाकुर, सुरिन्द्र कौर सहित अन्य भी उपस्थित थे। 

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd