फगवाड़ा/आशीष गाँधी : स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत नगर निगम फगवाड़ा द्वारा रामगढिय़ा आट्र्स कॉलेज सतनामपुरा के विद्यार्थियों के सहयोग से आयोजित स्वच्छता रैली को नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार पांचाल और आम आदमी पार्टी हलका हलका प्रभारी जोगिंद्र सिंह मान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जोगिंद्र सिंह मान ने फगवाड़ा वासियों से शहर की सुंदरता को बढ़ाने और स्वच्छ वातावरण बनाने में नगर निगम फगवाड़ा का सहयोग करने की पुरजोर अपील की। मान ने कहा कि स्वच्छता से जहां वातावरण आरामदायक रहता है, वहीं बीमारियों से भी बचाव होता है, क्योंकि गंदगी में पैदा होने वाले जीव-जंतु कई बीमारियों का कारण बनते हैं। मान ने खुद भी सफाई में सहयोग करके शहरवासियों को अपना दायित्व निभाने और स्वच्छता बना कर रखने के लिए प्रेरित किया। निगम कमिशनर अमित कुमार पांचाल ने कहा कि शहर को स्वच्छ एवं हरित वातावरण बनाने में शहरवासियों का सहयोग बहुत जरूरी है।
इस अवसर पर हरमेश पाठक, वरिष्ठ महिला आप नेता प्रितपाल कौर तुली, रणजीत पाबला, डॉ. मंजीत सिंह, पंजाबी गायक फिरोज खान, नरेश शर्मा, फौजी शेरगिल, राकेश कुमार, रणबीर सिंह, राजा कोलसर, सुखदेव सिंह, सोनू बोध, संतोख, अमनदीप, गुरप्रीत कौर जंडू, मनप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह तुली, राजिंदर चोपड़ा एस. सी., अजय कुमार चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर, विकास सेनेटरी इंस्पेक्टर, संजीव सेनेटरी इंस्पेक्टर, पूजा रानी उपस्थित थे।
|