Friday, September 22, 2023
ई पेपर
Friday, September 22, 2023
Home » ‘जल्द बैरियर मुक्त होंगी सड़कें, GPS और कैमरे से कैलकुलेट होगा टोल’

‘जल्द बैरियर मुक्त होंगी सड़कें, GPS और कैमरे से कैलकुलेट होगा टोल’

नई दिल्ली(उत्तम हिन्दू न्यूज)- सड़क परिवहन एवं उड्डयन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने देश के विकास के लिए तैयार किए गए भविष्य के प्लानों को सिलसिलेवार तरीके से रखा। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कैसे आने वाले कुछ महीनों में सड़कों पर से बैरियर खत्म कर दिए जाएंगे और टोल कैलकुलेशन बहुत ही आधुनिक तरीके से होगा। भविष्य में टोल टैक्स जीपीएस और कैमरों के जरिए कैलकुलेट होगा।

एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा कि बुनियादी संरचना के विकास से लोगों को फायदा पहुंचा है। वीके सिंह ने टोल टैक्स के बारे में कहा कि सड़क या राजमार्गों के निर्माण के लिए पैसा बैंकों से आता है और टोल टैक्स के रूप में वसूला गया पैसा वापस फिर बैंकों में जाता है। फास्ट टैग के बाद लोगों को सहूलियत हुई है। अब टोल पर ज्यादा समय नहीं लगता है। हम नई व्यवस्था की तरफ जा रहे हैं। चार से छह महीनों में सड़कों को हम बैरियर से मुक्त कर देंगे।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd