तलवाड़ा/पवन शर्मा : महाराजा जस्सा सिंह रामगढिय़ा मार्ग (दसूहा हाजीपुर रोड पर) पर घोगरा गांव के शहीद पवन कुमार फिलिंग स्टेशन के एमडी जसवन्त सिंह और पंप पर काम करने वाले कर्मचारी अजय कुमार ने बताया कि शाम करीब 7.15 बजे हाजीपुर की साइड से बिना नंबर प्लेट की एक सफेद स्विफ्ट कार पेट्रोल पंप पर रुकी जिसमें तीन युवक सवार थे, जिन्होंने अपना चेहरा कपड़े से ढका हुआ था। उन्होंने पंप पर काम कर रहे कर्मचारी से दो हजार का तेल डालने को कहा, जब कर्मचारी ने तेल डाला तो उनके द्वारा कार बंद कर दी फिर कार में सवार लुटेरे बिना पैसे दिए तेल डलवाकर हाजीपुर की ओर भाग गए इसमें अजय कुमार घायल हो गए। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
|