चेन्नई (उत्तम हिन्दू न्यूज): मुंबई इंडियन्स के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सबसे ज्यादा बार शून्य रन पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
रोहित चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान तीन गेंद पर शून्य रन बनाकर दीपक चाहर का शिकार हो गये। यह आईपीएल में रोहित का 16वां शून्य रन का स्कोर है, जिसके बाद उन्होंने सुनील नरेन, मनदीप सिंह और दिनेश कार्तिक (15) को पीछे छोड़ दिया।
चेपौक स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को अपनी जगह ओपनिंग के लिये भेजा, हालांकि उनकी यह योजना असफल रही और ग्रीन दूसरे ही ओवर में चार गेंद पर छह रन बनाकर पवेलियन रवाना हुए।
गौरतलब है कि रोहित टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा शून्य रन बनाने वाले भारतीय भी हैं। इस सूची में उनके सबसे करीबी कार्तिक हैं।
|