ऊना/सुशील पंडित : बिना बिल सोने चांदी के आभूषण ला रहे व्यापारी को राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने गगरेट वैरियर पर पकड़ा है जिससे 35 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार होशियारपुर गगरेट राष्ट्रीय मार्ग पर गगरेट में स्थित राज्य कर एवं आबकारी विभाग के ई-सुविधा केंद्र पर गुप्त सूचना के आधार पर सोने व चांदी के आभूषण पकडऩे में सफलता प्राप्त हुई है। उक्त सुविधा केंद्र पर ड्यूटी पर उपस्थित सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी प्रदीप ठाकुर को गुप्त सूचना मिली थी कि होशियारपुर से कांगड़ा की तरफ आ रही कार में सोने व चांदी के आभूषण लेकर व्यापारी आ रहा है तो उन्होंने सूचना प्राप्त होते ही इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारी अमन सोफत सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी ऊना को दी। अपने उच्च अधिकारी के आदेश पर टीम गठित कर नाकाबंदी की गई। जैसे ही शाम के करीब 8 बजे उक्त कार गगरेट टोल टैक्स बैरियर पर आई तो टीम ने गाड़ी को रूकने का इशारा किया। चालक के गाड़ी रोकने पर सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी प्रदीप ठाकुर व टीम ने कर के मालिक के सामने गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी की अगली सीट के पास एक कपड़े का थैला रखा था। जब इसके बारे में गाड़ी के मालिक से पूछा गया कि इस थैले में क्या है तो उसने बताया कि इसमें शादी के कपड़े रखे हैं लेकिन जब टीम ने थैली में पड़े सूटों की तलाशी ली तो उसमें सोने व चांदी के आभूषण बरामद हुए। जब मालिक से इन आभूषणों का बिल मांगा गया तो वह कोई भी बिल प्रस्तुत नहीं कर पाया। उसके बाद माल का वजन करवाया तो सोने के आभूषण 90 ग्राम व चांदी के आभूषणों का वजऩ 1300 ग्राम पाया गया जिसकी बाजार की कीमत 5,83,000 आंकी गई। उच्च अधिकारी के आदेश पर इस सामान पर 35000 रुपए वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम 2017 के अंतर्गत मौके पर ही जुर्माना किया गया। राज्य कर एवं आबकारी विभाग ऊना के मुखिया विनोद सिंह डोगरा ने इसकी पुष्टि की व कहा कि जो भी व्यापारी बाहर से सामान ला रहे हैं, वह उस सामान का बिल अवश्य ही लेकर आए नहीं, तो टैक्स चोरी करने वालों पर विभाग आगे भी ऐसी ही कार्रवाई अमल में लाता रहेगा। विभाग की नजर टैक्स चोरी करने वालों पर है।
|