Friday, September 22, 2023
ई पेपर
Friday, September 22, 2023
Home » रुपया 25 पैसे गिरा

रुपया 25 पैसे गिरा

मुंबई (उत्तम हिन्दू न्यूज): दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में तेजी आने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 25 पैसे गिरकर 82.64 रुपए प्रति डॉलर रह गया। इसके पिछले कारोबारी दिवस रुपया 82.39 रुपए प्रति डॉलर रहा था।

शुरूआती कारोबार में रुपया आठ पैसे फिसलकर 82.47 रुपए प्रति डॉलर पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। वहीं, सत्र के दौरान आयातकों एवं बैंकरों की लिवाली के दबाव में यह 82.71 रुपए प्रति डॉलर के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 82.39 रुपए प्रति डॉलर की तुलना में 25 पैसे गिरकर 82.64 रुपए प्रति डॉलर रह गया।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd