मुंबई (उत्तम हिन्दू न्यूज): अमेरिकी फेड रिजर्व की अगली बैठक में ब्याज दर में वृद्धि नहीं करने और ऋण सीमा कानून की मंजूरी मिलने के संकेत से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया एक पैसे की बढ़त लेकर 82.39 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। इसके पिछले कारोबारी दिवस रुपया 82.40 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।
कारोबार की शुरूआत में रुपया छह पैसे मजबूत होकर 82.34 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और सत्र के दौरान आयातकों एवं बैंकरों की बिकवाली से 82.28 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि लिवाली होने से यह 82.39 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर पर रहा और इसी स्तर पर बंद भी हुआ।
|