समाना/जतिंदर गोयल : एस.आर.एस विद्यपीठ के स्थापना दिवस पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जी.पी.एस स्कूल से सुनील कुमा मितल मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे। उन्होने बच्चों को शिक्षा से सबंधित उचित जानकारी देकर बच्चों का ज्ञान बढ़ाया। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न क्रियाओं एवं गतिविधिशें में भाग लिया और दसमें भाग लेने वाले बच्चों को विद्यालय की तरफ से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्याालय की प्रधानाचार्य मिस मिली बोस ने सभी बच्चों को अच्छे सदाचार, अच्छे आचरण, देश भक्ति के प्रति कर्तव्य निभाने, माता पिता का सम्मान करने की शप्थ दिलाई। विद्यालय के चेयरर्मन अमित सिंगला, सचिव ललित सिंगला ने सभी बच्चों को अच्छे संस्कारिक जीवन जीने का संदेश दिया तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
|