Tuesday, November 28, 2023
ई पेपर
Tuesday, November 28, 2023
Home » सचिन तेंदुलकर ने पीएम मोदी को गिफ्ट की विशेष जर्सी, जानें क्यों है खास

सचिन तेंदुलकर ने पीएम मोदी को गिफ्ट की विशेष जर्सी, जानें क्यों है खास

वाराणसी (उत्तम हिन्दू न्यूज): प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 23 सितंबर को वाराणसी में भगवान शिव-थीम वाले क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी। 121 करोड़ रुपये की भूमि पर बनने वाले इस स्टेडियम की लागत लगभग 330 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। इस लॉन्च इवेंट में सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गज क्रिकेटर मौजूद रहे।

वाराणसी में आयोजित किए गए इस मेगा इवेंट में स्टेज पर योगी आदित्यनाथ, पीएम मोदी, सचिन तेंदुलकर, बीसीसीआई सचिव जय शाह समेत अन्य क्रिकेटर्स मौजूद थे। तभी तेंदुलकर ने नरेंद्र मोदी को एक विशेष जर्सी गिफ्ट की। इसमें आगे टीम इंडिया लिखा हुआ है वहीं पीछे की ओर ‘नमो’ नाम प्रिंट है। इस समारोह में भाग लेने के लिए सुनील गावस्कर और कपिल देव भी मौजूद थे।

बता दें, सचिन तेंदुलकर ने नरेंद्र मोदी को पहले भी एक खास जर्सी गिफ्ट की थी। उन्होंने 10 नम्बर की जर्सी मोदी को गिफ्ट की थी। तब वह गुजरात के सीएम हुआ करते थे। सचिन उस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय थे। तेंदुलकर 10 नम्बर की जर्सी पहनते थे।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd