नाभा/अशोक सोफत : शिअद ने हमेशा पंजाब के भले के लिए कार्य किया स्व पूर्व मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पंजाब के लिए वो किया जो ना कोई कर सका व ना ही कोई कर सकेगा। इन शब्दों का प्रगटावा यूथ अकाली राष्ट्रीय जर्नल सक्तर एडवोकेट खुशहाल खोहरा बबलू ने किया। बबलू ने कहा कि आज शिअद पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के लिए बहुत चिंतत है और उनकी और से दिन रात पंजाब की बेहतरी के लिए हर हलके में जाकर जनता से सिधा सम्पर्क साधा हुआ है। बबलू ने कहा कि शिअद की सरकार के समय आटा दाल स्कीम , शगून स्कीम , हाईवें सडक़ो का निर्माण , युवाओं का रोजगार व अनेको ऐसे काम किए जो आज भी पंजाब की जनता दोबारा शिअद की सरकार को याद कर रही है। बबलू ने कहा कि आने वाले 2024 के चुनावों में शिअद भारी जीत प्राप्त करेगा। इस अवसर पर उनके साथ अरूण कुमार लक्की , विनोद कुमार गौरी , सचिन गागट भी मौजूद रहे।
|