Wednesday, June 7, 2023
ई पेपर
Wednesday, June 7, 2023
Home » सत्यजीत मजीठिया ने खालसा कॉलेज फिजिकल एजुकेशन की नई इमारत का किया उद्घाटन

सत्यजीत मजीठिया ने खालसा कॉलेज फिजिकल एजुकेशन की नई इमारत का किया उद्घाटन

अमृतसर/दीपक मेहरा
खालसा कॉलेज गवर्निंग काउंसिल के प्रधान सत्यजीत सिंह मजीठिया द्वारा आज जहां खालसा कॉलेज फिजिकल एजुकेशन की नई इमारत का उद्घाटन किया गया। पहले यह कॉलेज अंतर्राष्ट्रीय श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट राजा सांसी में बहुत ही सफलतापूर्वक चल रहा था जिसको सीमावर्ती तथा खेल प्रेमियों की मांग पर आज जहां खालसा कॉलेज ऐतिहासिक कैंपस में निर्मित की गई नई इमारत में बदल दिया गया।
मजीठिया ने बहु मंजिली कॉलेज की नई इमारत का उद्घाटन करते हुए कहा कि खेलों की शिक्षा व प्रशिक्षण समय की जरूरत हैं तथा कॉलेज शिक्षा के सबसे बढिय़ा कोर्स मुहैया करवा रहा है। इस अवसर पर मजीठिया की मौजूदगी में काउंसिल के आनरेरी सचिव राजिंदर मोहन सिंह छीना ने प्रिंसिपल डॉ. कंवलजीत सिंह को नई इमारत के उद्घाटन की बधाई देते हुए कहा कि महाराजा भूपिंदर सिंह पंजाब स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी पटियाला से मान्यता प्राप्त इस स्पोट्र्स कॉलेज से पूरे सीमावर्ती इलाके को फायदा मिलेगा। प्रिंसिपल डॉ. कवलजीत सिंह ने कहा कि इमारत में अंदरूनी खेलों को भी उत्साहित किया जाता है जबकि मुख्य कैंपस में हॉकी, क्रिकेट, बॉस्केटबॉल, फुटबॉल तथा एथलैटिकस के मैदान उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर काउंसिल के अतिरिकत आनरेरी सचिव जतिंदर सिंह बराड़, संयुक्त सचिव राजवीर सिंह, परमजीत सिंह बल, संतोख सिंह सेठी, गुरप्रीत सिंह गिल, लखविंदर सिंह ढिल्लों, खालसा कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर महल सिंह, खालसा कॉलेज ऑफ एजुकेशन जीटी रोड प्रिंसिपल डॉ. हरप्रीत कौर, खालसा कॉलेज फॉर वूमेन प्रिंसिपल डॉ. सुरेंद्र कौर, खालसा कॉलेज ऑफ लॉ प्रिंसिपल डा.ॅ जसपाल सिंह आदि सहित स्टाफ मौजूद थे।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd