नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज)-दिल्ली के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को कंप्यूटर के माध्यम से प्रशिक्षण के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से भारतीय स्टेट बैंक (स्थानीय प्रधान कार्यालय) नई दिल्ली मंडल के द्वारा दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय को चालू हालत में 75 कंप्यूटर प्रदान किए गए। विद्यार्थियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण और शिक्षण प्रदान करने के लिए इन कम्प्यूटरों से विभिन्न विद्यालयों में पाँच लेब स्थापित की जाएंगी।
इस अवसर पर दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी हिमांशु गुप्ता (आईएएस), के मुर्गन (संयुक्त निदेशक आईटी), वी के राव (नियंत्रक लेखा) आर के शर्मा (उप नियंत्रक लेखा) तथा जितेंद्र कुमार (लेखा अधिकारी) उपस्थित थे। भारतीय स्टेट बैंक दिल्ली मंडल के मुख्य महाप्रबंधक कल्पेश अवासिया ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि बैंक की कॉरर्पोरेट सामाजिक दायित्व योजना के अंतर्गत यह वित्तीय साक्षरता का भाग है । इस अवसर बैंक के महाप्रबंधक नीलेश द्विवेदी, उप महाप्रबंधक रणविजय प्रताप तथा उप महाप्रबंधक मनजीत सिंह उपस्थित थे ।
|