Saturday, September 30, 2023
ई पेपर
Saturday, September 30, 2023
Home » हमीरपुर के गंदा नौण में बस की चपेट में आया स्कूटी चालक, मौत

हमीरपुर के गंदा नौण में बस की चपेट में आया स्कूटी चालक, मौत

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

हमीरपुर/विशाल : जिला मुख्यालय हमीरपुर से सटे गंदा नौण में पक्का भरो-हीरानगर सडक़ मार्ग में निजी बस की चपेट में आने से एक स्कूटी चालक व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति पक्का भरो की ओर जा रहा था कि इस दौरान वह निजी बस की चपेट में आ गया है। मृतक की पहचान मदन लाल निवासी तलवार तहसील जयसिंहपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक 12 बजे के करीब मदन लाल पक्का भरो की ओर जा रहा था। इस दौरान निजी बस चालक ने स्कूटी चालक को ओवरटेक किया, जिससे वह बस की चपेट में आग गया। व्यक्ति को हादसे में गंभीर चोटे लगने से मौके पर उसकी मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद सदर थाना हमीरपुर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए है। सदर थाना हमीरपुर के प्रभारी हरीश गुलेरिया का कहना है कि व्यक्ति के शव को कब्जे में लिया है। हादसा कैसे हुआ है इसकी जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में लाया गया है जहां पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा। हादसे के कारणों की जांच भी की जा रही है।
इस विषय पर एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने कहा कि पक्का भरो के समीप यह घटना सामने आई है। बस के चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd