बरनाला/राम शरण दास गोयल/लक्ष्य गोयल/राजीव हैप्पी – सचिव रीजनल ट्रांसपोर्ट अथारटी विनीत कुुमार ने जिला बरनाला में विभिन्न स्थानों पर गाडिय़ों की चैकिंग की और 30 गाडिय़ो ं के चलान काटें गए। इस सबंधी जानकारी देते हुए विनीत कुमार ने बताया कि जो गाड़ी चालकों की गाडि़एं ओवर लोडिंग,बिना सही किसम के टैक्स दे व बिना अन्य जरूरी दस्तावेजों से चल रही थी उनके चलान काटें गए है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों अनुसार ही गाड़ी के सभी दस्तावेज पूरे रखे जाएं तांकि जरूरत पडऩे पर उनका प्रयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि चैकिंग का मुख्य उद्देश्य लोगों को सभी नियमों की पालन करने हेतु प्रेरणा है, ना की जुर्माना लगाना। उन्होंने कहा कि अपनी सुरक्षा हेतु बिना इन नियमों की पालना प्रत्येक व्यक्ति को करनी चाहिए।
|