Saturday, September 23, 2023
ई पेपर
Saturday, September 23, 2023
Home » घाघरा नदी में सेल्फी लेना पड़ा महंगा, नाव पलटने से 14 लोग पानी में डूबे

घाघरा नदी में सेल्फी लेना पड़ा महंगा, नाव पलटने से 14 लोग पानी में डूबे

संसू(उत्तम हिन्दू न्यूज)- घाघरा नदी में नाव पर सवार होकर होकर सेल्फी लेने के चक्कर में संतुलन बिगाड़ने से नाव सहित उसमें सवार बच्चों समेत 14 लोग नदी में डूब गए। ग्रामीणों के प्रयास से 11 को बचाया गया, जबकि तीन बच्चियों का पता नहीं चल सका। सभी लोग शादी के बाद आयोजित दावत ए वलीमा में शामिल होने आए रिश्तेदार के घर आए थे। मौके पर राहत और बचाव कार्य में पुलिस टीम जुटी हुई है।

जहांगीरगंज के बिडहर घाट के इकरार अहमद के घर पर मंगलवार को लड़के की शादी थी। बुधवार को बहू भोज (दावत ए वलीमा) कार्यक्रम का आयोजन था, जिसमें शामिल होने के लिए विभिन्न स्थानों से आए रिश्तेदार व उनके परिजन रुके हुए थे। इनमें से कुछ नाबालिग किशोर व बच्चे प्रातः गांव के निकट से गुजरी घाघरा नदी तट पर घूमने पहुंचे। नौका विहार व सेल्फी के चक्कर में वहां स्थानीय रवि व अंकुर द्वारा चलाई जा रही छोटी नाव में करीब 14 लोग सवार हो गए। नाव नदी का किनारा छोड़ा कुछ दूर आगे बढ़ी तभी बैठे किशोरों ने मोबाइल से सेल्फी लेने का प्रयास शुरू कर दिया। पानी के बहाव व खड़े होने से नाव का संतुलन बिगड़ने लगा तो उनमें से एक बचने के लिए नदी में कूद गया। देखते ही देखते नाव पलट गई और उसमें सवार सभी नदी में डूब गए। नदी के किनारे खड़े गांव के ही गुलजार ने शोर मचाया। तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। एसडीएम के मुताबिक लापता लोगों की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया जा रहा है।

 

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd