Thursday, March 28, 2024
ई पेपर
Thursday, March 28, 2024
Home » प्रधानमंत्री मोदी की शिमला रैली पर मंडरा रहा बारिश का साया

प्रधानमंत्री मोदी की शिमला रैली पर मंडरा रहा बारिश का साया

शिमला (उत्तम हिन्दू न्यूज): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 31 मई को राजधानी शिमला में प्रस्तावित रैली पर बारिश का साया मंडरा रहा है। शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में 31 मई को मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। 30 मई को मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

शनिवार को भी प्रदेश में बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से प्रदेश में मौसम बदलने की संभावना जताई गई है। शुक्रवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में धूप खिली। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में अधिकतम तापमान फिर चढ़ना शुरू हो गया है।

शुक्रवार को इन जिलों में अधिकतम तापमान 34 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि 31 मई तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान कई क्षेत्रों में बारिश और अंधड़ की संभावना है।

 

Koo App

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd