Tuesday, September 26, 2023
ई पेपर
Tuesday, September 26, 2023
Home » क्रिसमस के अवसर पर रिलीज होगी शाहरूख खान की फिल्म डंकी!

क्रिसमस के अवसर पर रिलीज होगी शाहरूख खान की फिल्म डंकी!

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

मुंबई (उत्तम हिन्दू न्यूज): बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान की फिल्म डंकी क्रिसमस के अवसर पर रिलीज हो सकती है। शाहरुख खान की इस वर्ष पठान और जवान जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुयी है। शाहरूख की अगली रिलीज फिल्म डंकी होगी।राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही फिल्म डंकी में शाहरूख के साथ तापसी पन्नू की अहम भूमिका है।

शाहरूख खान ने कहा,माशाल्लाह, भगवान पठान के साथ बहुत दयालु रहे हैं और उससे भी ज्यादा जवान के साथ। हमने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस से पठान के साथ शुरुआत की, फिर जन्माष्टमी के मौके पर हमने फिल्म जवान रिलीज की।अभी नया साल और क्रिसमस आने वाला है, उसमें हम डंकी लेकर आएंगे। मैं सभी धर्मों को मानता हूं। वैसे भी जब मेरी फिल्म रिलीज होती है, तो उस दिन तो ईद होती है। मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं।काफी समय से चर्चा है कि शाहरुख खान की ‘डंकी’ 22 दिसंबर को रिलीज हो सकती है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd