जालंधर/सौरभ खन्ना : शिव सेना हिंदू टकसाली ने बस स्टैंड कार्यालय के बाहर युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार बंटी की अगुवाई में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू व कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के पोस्ट फूंक रोष प्रदर्शन किया। सुनील कुमार बंटी व उत्तर भारत जनरल सेक्रेटरी राजू पहलवान ने कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारत के खिलाफ दिया गया बयान देश की शान को ठेस पहुंचाने वाला है, जोकि भारत में रह रहे खालिस्तानियों के हौसले बुलंद करेगा।
कनाडा के प्रधानमंत्री के बयान से पंजाब के समूह हिंदू समाज में बहुत रोष पाया जा रहा है और खालिस्तानी कनाडा में रहकर गैंगस्टरों के साथ मिलकर कनाडा में भी आतंकवाद और गैंगस्टरवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को अपने बयान पर पूर्ण विचार करना चाहिए और खालिस्तानी सोच वाले लोगों को कनाडा से तुरंत डिपोर्ट कर देना चाहिए। युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार बंटी ने कहा कि आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू एक वीडियो जारी करते हुए कह रहा है कि कनाडा से हिंदुओं को भगा देना चाहिए और हिंदुओं को सरेआम धमकियां दे रहा है। शिव सेना हिंदू टकसाली ने कहा कि कोई भी देश किसी भी आतंकवादी को पनाह ना दे, क्योंकि यह आतंकवादी कल को कनाडा में रहकर कनाडा सरकार को भी डंग मारेंगे। शिव सेना हिंदू टकसाली ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और आतंकी पन्नू के जालंधर में पोस्टर फूंक रोष प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की गई।
इस मौके वीर सभरवाल, रजत, सोनू, सुमित, अनिल आदि थे।
|