Wednesday, September 27, 2023
ई पेपर
Wednesday, September 27, 2023
Home » शिवसेना अखण्ड भारत ने पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह को दी श्रद्धांजलि

शिवसेना अखण्ड भारत ने पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह को दी श्रद्धांजलि

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

जालंधर (सौरभ खन्ना)-शिवसेना अखंड भारत के राष्ट्रीय प्रधान अजय मेहता के दिशा निर्देश अनुसार, पंजाब अध्यक्ष चन्दर प्रकाश चांद, पंजाब व्यापार सेल अरुण वर्मा, पंजाब युवा चेयरमैन चन्दर प्रकाश और पंजाब प्रधान युवा विवेक कौशिक की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि दी गई। इस श्रद्धांजलि समरोह में राष्ट्रीय चेयरमैन कपिल वर्मा और राष्ट्रीय उप प्रधान हरजिंदर बिल्ला विषेश रूप से उपस्थित हुए। कपिल वर्मा ने कहा कि पंजाब से आतंकवाद को जड़ से खत्म करने में पूर्व मुख्यमंत्री शहिद बेअंत सिंह ने बेहतरीन भूमिका निभाई थी। इसलिए शिवसेना अखंड भारत हमेशा ऐसे महान नेताओं को समय-समय पर याद करती है, जिन्होंने पंजाब की अमन शांति के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी। इस श्रद्धांजलि समरोह मे जिला प्रधान युवा कशिश मदान, उप प्रधान विनय हंस, सेक्रेटरी दीपक अरोरा, वेस्ट प्रधान राहुल आहूजा, केंट प्रधान हरश वधवा, मुहम्मद अली, ज़िला चेयरमैन मीनू भगत, ज़िला चेयरमैन मनजीत ठाकुर, उप चेयरमैन रानी, मोनिका, अभी, जेमी, अभी गिल, डॉ. हरेन्द्र, विद्यार्थि सेल जिला प्रधान आदि शिवसैनिक मौजूद थे।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd