जालंधर/अनिल डोगरा : जालंधर शहर में चलाए जा रहे स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार जैसा गलत काम किया जा रहा है। यह दावा करते हुए शिवसेना समाजवादी ने पुलिस कमिश्नर से इनकी गहनता से जांच करने की मांग रखी है। पार्टी के नेताओं ने दावा किया कि माडल टाऊन, सूर्या एन्क्लेव, अर्बन एस्टेट, पीपीआर माल आदि क्षेत्रों में अलग-अलग हथकंड़े अपनाकर देह व्यापार किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस को कार्रवाई करने के लिए सात दिन का अल्टीमेटम दिया है।
पार्टी के प्रदेश चेयरमैन नरिंदर थापर व महिला विंग की चेयरमैन रूपाली थापर की अध्यक्षता में पार्टी का शिष्टमंडल पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह तूर से मिला। इस दौरान पुलिस कमिश्नर को मांगपत्र देते हुए शहर के कई इलाकों में चल रहे स्पा सेंटरों की जांच करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार तथा नशे की बिक्री के कई मामले सामने आ चुके है। पुलिस की सख्ती कम होते ही फिर से स्पा सेंटरों की आड़ में कई तरह के गलत धंधे शुरू कर दिए जाते हैं जो नई पीढ़ी व समाज के लिए घातक है।
|