फरीदकोट (उत्तम हिन्दू न्यूज): 3 दिन से लापता एक बच्चे की लाश वाटर टैंक से मिली है। बच्चे का नाम गुरनूर है। गुरनूर के पिता भूपिंदर सिंह और मां संदीप कौर बेटे गुरनूर सिंह के साथ संजय नगर में रिश्तेदारी में शाम 4 बजे आए थे। थोड़ी देर बाद लगभग 5 बजे जब वह बाबा फरीद मत्था टेकने जाने के लिए तैयार हुए तो गुरनूर कहीं दिखाई नहीं दिया, जिसे हर जगह खोजा, परंतु वह नहीं मिला। आज दोपहर को गुरनूर का शव टंकी में तैरता मिला। माता-पिता को शक है कि उनके बेटे को किसी ने मार दिया है। ऐसे में वह पुलिस से मांग करते हैं कि बेटे के हत्यारे को जल्द से जल्द पकडक़र कठोर से कठोर सजा दी जाए। बच्चे की तलाश के लिए डॉग स्कवाड की भी मदद ली गई।
|