Thursday, June 8, 2023
ई पेपर
Thursday, June 8, 2023
Home » मोटरसाइकिल पर ‘शक्तिमान’ बन स्टंट दिखाना पड़ा महंगा, तीन गिरफ्तार

मोटरसाइकिल पर ‘शक्तिमान’ बन स्टंट दिखाना पड़ा महंगा, तीन गिरफ्तार

नोएडा (उत्तम हिन्दू न्यूज): नोएडा में युवकों को मोटरसाइकिल से स्टंट करना भारी पड़ गया है, सोशल मिडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और युवकों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही मोटरसाइकल को भी पुलिस ने सीज कर लिया है।

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस ने मोटरसाइकिल पर स्टंट करते हुए फोटो, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, वीडियो मशहूर होने के लिए रोकॉर्ड किया गया और वायरल किया गया। वीडियो में प्रयोग होने वाली मोटरसाइकलों को भी पुलिस ने सीज कर लिया है।

वीडियो 26 मई को रिकॉर्ड किया गया था। कुछ ही देर के वीडियो में एक युवक बाइक पर लेट कर उसे चला रहा है और ( शक्तिमान ) नाटक के गाने को इस्तेमाल भी किया गया है।

हालंकी इस तरह की पहली घटना नहीं है जब युवक करतब दिखाते नजर आ रहे हों, इससे पहले भी सोशल मिडिया पर कई इस तरह की वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनपर पुलिस ने बाद में कार्रवाई भी की है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd