नाभा/अशोक सोफत : हारे का सहारा सेवा मंडल परिवार की ओर से श्री खाटू श्याम संकीर्तन डंका खाटू वाले का आयोजन आज 22 नवम्बर को पुराना हाथीखाना में सायं 7 बजे से प्रभु इच्छा तक किया जाएगा। जानकारी देते हुए समाज सेवक दीपक नागपाल ने बताया कि इस संकीर्तन में पूजा सखी, पटियाला वाले भगवान खाटू श्याम जी की महिमा का बखान अपने भजनों से करेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर भव्य दरबार सजाया जाएगा एवं भगवान को छप्पन भोग लगाया जाएगा। पार्षद रोजी नागपाल ने बताया कि संकीर्तन में इत्र वर्षा एवं आतिशबाजी विशेष आकर्षण रहेंगे।
|