जालंधर(उत्तम हिन्दू न्यूज)- विधानसभा में एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने वाले और एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी करने वाले पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और शिअद नेता बिक्रम मजीठिया एक मंच पर एक दूसरे को जफ्फियां डालते हुए नजर आए।
Sidhu saab:- Jhaffi pyi hai pappi nhi lyi
Mai Katruchak deh khilaf aa
😂😂@sherryontopp @bsmajithia #Punjab pic.twitter.com/LnG2UW9uN0— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) June 1, 2023
Navjot Singh Sidhu & Bikram Singh Majithia hug each other today in the Ajit auditorium. @bsmajithia@sherryontopp #Punjab pic.twitter.com/vdwNfW33h1
— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) June 1, 2023
सिद्धू और मजीठिया दोनों नेता पटियाला जेल में साल-साल लगा आए है, यही माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों की एक दूसरे के प्रति दुश्मनी को भी खत्म कर दिया।
अगर सिद्धू और मजीठिया की बयानबाजी पर सुनी जाए तो राजनीति के मैदान में यह दोनों एक दूसरे के दुश्मन प्रतीत होते है। सिद्धू ने विधानसभा में मजीठिया को सरेआम चिट्टे का व्यापारी कहा था। मजीठिया को नशे का तस्कर कह कर बुलाते थे, वहीं मजीठिया सिद्धू को ठोको ताली कह कर तंज कसा करते थे। सिद्धू कहते थे जिसके पास कभी साईकिल थी उसके पास रेंजरोवर और अमेरिका में पार्किंग लाट कहां से आया। सिद्धू ने मजीठिया को शराब माफिया ड्रग्स माफिया कहा था।
|