कोलंबो (उत्तम हिन्दू न्यूज)-कोलंबो में रविवार को खिली धूप के बीच श्रीलंका ने एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय तेज गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बैटिंग क्रम की कमर तोड़ दी। चार ओवर में श्रीलंका की आधी टीम पैवेलियन लाैट गई। 12 रन पर श्रीलंका ने पांच विकेट गंवा लिए। सिराज ने चार और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट ली।
आज के महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत के चोटिल अक्षर पटेल के स्थान पर वशिंगटन सुंदर को अंतिम एकादश में शामिल किया है वहीं श्रीलंका ने हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर हुये महीश थीक्षणा की जगह दुशान हेमंता को जगह दी है।
काेंलबो में मौसम साफ है और धूप खिली हुयी है जिससे इस मैच के निर्विघ्न संपन्न होने की उम्मीद है। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को सही ठहराते हुये श्रीलंका के कप्तान दसून शानका ने कहा “ पिच अच्छी दिख रही है लेकिन यहां पर अक्सर गेंद टर्न होती है। हमारी टीम के युवर खिलाड़ियों ने काफ़ी बढ़िया प्रदर्शन किया है। मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से अब तक काफ़ी ख़ुश रहा हूं। आज हमारी टीम में सिर्फ़ एक बदलाव किया गया है। थीक्षणा नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह पर दुशान हेमंता खेल रहे हैं। ”
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा “ हम भी पहले बल्लेबाज़ी ही करते है। पिछले मैच में भी हमने दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी की थी और लक्ष्य के काफ़ी क़रीब गए थे। आज हमारे पास एक अच्छा मौक़ा है। हम आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए विपक्षी टीम को जल्दी से जल्दी आउट करें। इस पिच पर 230-240 से ऊपर को कोई भी स्कोर काफ़ी अच्छा है।”
|