होशियारपुर (उत्तम हिन्दू न्यूज): होशियारपुर में गढ़दीवाला के गांव बैरमपुर ख्याला से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां के खेतों में एक प्रवासी मजदूर का छह वर्षीय बच्चा 300 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया। ऐसा कहा जा रहा है कि बच्चा 100 फुट नीचे अटक गया है। मिली जानकारी के अनुसार मासूम ऋतिक कुत्ते के डर से भाग कर बोरवेल में गिर गया। जिस समय ये हादसा हुआ उस समय कोई बच्चे के पास नहीं था। बच्चे के माता-पिता अपने काम पर थे। दोनों ही अपना घर चलाने के लिए मजदूरी करते है।
सुबह करीब 9:30-10 बजे के आसपास अकेले बच्चे के पीछे वहां घूम रहा आवारा कुत्ता पड़ गया। सहम कर बच्चा भागने लगा और फिर बोरवेल में गिर गया।बताया जाता है कि करीब 300 फुट गहरे बोरवेल की मोटर खराब होने के कारण रिपेयर के लिए निकाली गई थी। फिलहाल एनडीआरएफ की टीम की तरफ से राहत और बचाव का कार्य जारी है। इस मामले में भगवंत मान ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मामले संबंधी वह लगातार वहां प्रशासन से संपर्क कर रहे है।
|