Monday, June 5, 2023
ई पेपर
Monday, June 5, 2023
Home » नि:स्वार्थ भावना से सरकार का सहयोग कर रही समाजसेवी संस्थाएं : सतीश वर्मा

नि:स्वार्थ भावना से सरकार का सहयोग कर रही समाजसेवी संस्थाएं : सतीश वर्मा

राजपुरा/तनेजा : लायंस क्लब राजपुरा की तरफ से लायंस भवन में सर्व समिति से राकेश कुकरेजा रिंकू को लायंस क्लब का दोबारा प्रधान नियुक्त करने पर समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें राकेश कुकरेजा को अपनी नई कार्यकारिणी का गठन करने के विशेष अधिकार दिए गए। समारोह के मुख्य मेहमान तहसीलदार सतीश वर्मा व वरिष्ठ समाजसेवी विमल जैन ने नवनियुक्त प्रधान राकेश कुकरेजा को फूल मालाएं पहनाकर समारोह का आगाज करवाया। समारोह में सतीश वर्मा ने बताया कि समाज सेवी संस्थाओं के चलते हजारों जरूरतमंद परिवार सहायता प्राप्त कर रहे हैं। सरकार की जहां पर भी स्कीम कारगार साबित न हो सके वहां पर लायंस क्लब जैसी संस्थाएं निस्वार्थ भावना से लोगों की मदद का साधन बनती हैं। लायंस क्लब समाज सेवा के कार्यों में सबसे अग्रणी संस्था हैं। 
इस अवसर पर लायंस क्लब के चेयरमैन यशपाल सिंधी, कोषाध्यक्ष डा. अजय चौधरी, डा. संजीव काकू चौधरी, डा. लाजपत राये चप्पु, सचिव तरुण कटारिया, पीआरओ संजीव कमल, डा. जगदीश चौधरी आदि के अलावा काफी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थी। 

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd